Highlights

उत्तर-प्रदेश

प्रॉपर्टी के विवाद में दो बेटों ने मां के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट

  • 17 Feb 2024

फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रॉपर्टी के विवाद में पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और दोनो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. पति और पत्नी के बीच आपसी अनबन होने के कारण 12 वर्ष पहले पत्नी दोनों बेटों को लेकर अलग रहने लगी थी.
पति ने 6 महीने पहले गांव के मकान को बिना बताए बेच दिया था. इसके बाद पत्नी ने सूरत में रह रहे दोनों बेटों को बुलाकर पति की हत्या की साजिश रची. इसके बाद दोनों बेटों ने नलकूप के पास सो रहे पिता को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार, जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के खेत पर बनी झोपड़ी में दो दिन पहले 43 साल के हरिश्चंद्र का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. इस घटना में पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो मृतक हरिश्चंद्र और उसकी पत्नी निर्मला देवी के बीच 12 वर्ष पहले से आपसी विवाद होने की बात सामने आई.
साभार आज तक