Highlights

उत्तर-प्रदेश

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

  • 14 Oct 2023

प्रयागराज। प्रयागराज के झूंसी में शनिवार सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाला बाइक सवार हमलावर अपनी गाड़ी छोड़ कर पैदल ही भाग निकला। सीसीटीवी कैमरे में वह नजर आया है। प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की बात सामने आई है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है।
प्रॉपर्टी डीलर सत्यपाल भारतीय(42) झूंसी के नैका महीन में रहता था। वह बालू गिट्टी का काम भी करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह वह पैदल ही जल लेकर तर्पण के लिए जा रहा था। एचआरआई के पास बाइक सवार ननका भारतीय ने पीछा करते हुए सत्यपाल के पास पहुंचा और उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर वह बाइक लेकर भागा। कुछ दूर पर बाइक छोड़ दी। इस वारदात की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। एसीपी और झूंसी पुलिस मौके पर पहुंची।
फोरेंसिक टीम व खोजी कुत्ता की मदद से तफ्तीश की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। कई जगहों पर बाइक सवार ननका भारतीय पीछा करता हुआ नजर आया। पुलिस ने बताया कि उतरांव पुलिस ने ननका को जेल भेजा था। वह कुछ माह पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ है। ननका का भाई भी रेप केस में जेल में बंद है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान