पति ने हाथ की नस भी काटी; सुसाइड नोट में लिखा- बेटे को देवेंद्र परेशान करता था
ग्वालियर। ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर, पत्नी और बेटे ने आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह मकान के आगे वाले कमरे में 17 साल के बेटे का शव पंखे के कुंदे से फांसी के फंदे पर लटका मिला। पति-पत्नी के शव सीढ़ियों की ग्रिल पर फंदे पर लटके मिले। घटनास्थल पर खून भी काफी फैला था।
प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी से पहले हाथ की नस भी काटी। पुलिस को स्पॉट से सुसाइड नोट मिला है। इसमें प्रॉपर्टी डीलर ने किसी देवेंद्र पाठक का नाम लिखकर बेटे को परेशान करने का आरोप लगाया है। घटना हुरावली रोड हारखेड़ा, सिरोल की है।
जीतू उर्फ जितेंद्र झा (50) के परिवार में पत्नी त्रिवेणी झा (47) और बेटा अचल झा (17) ही साथ रहते थे। त्रिवेणी आर्मी स्कूल की आॅफिशियल ब्रांच शाहबाज स्कूल में प्रिंसिपल थीं। शनिवार से ही तीनों किसी का कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे।
प्रॉपर्टी डीलर के दोस्त लगातार कॉल कर रहे थे। रविवार को जब वह घर पहुंचे तो मेन चैनल गेट पर अंदर से ताला लगा था। कोई हलचल नहीं थी। उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर के ससुर को फोन लगाया। ससुर और प्रॉपर्टी डीलर के दोस्त किसी तरह घर के अंदर एंटर हुए।
देखा तो पहले वाले रूम के दरवाजे की कुंडी नहीं लगी थी। अंदर प्रॉपर्टी डीलर का जवान बेटा फांसी पर लटका था। इसके बाद सभी आगे बढ़े तो सीढ़ियों के ग्रिल से प्रॉपर्टी डीलर और पत्नी के शव लटके थे।
बेटे की नोटबुक में मिला सुसाइड नोट
पुलिस और फॉरेंसिक टीम का शुरूआती जांच में यही मानना है कि तीनों ने सुसाइड किया है।
पुलिस जब घटनास्थल पर जांच कर रही थी तो स्टडी टेबल पर बेटे की नोट बुक में सुसाइड नोट मिला। नोट प्रॉपर्टी डीलर की ओर से लिखा गया है। इसमें लिखा, ह्यमेरे बेटे की मौत का जिम्मेदार देवेंद्र पाठक है। यह कोई आत्महत्या नहीं है। देवेंद्र साक्षी अपार्टमेंट के सामने कॉलोनी में रहता है। मेरे बेटे को इन्होंने बहुत परेशान किया है, इसलिए उसने फांसी लगा ली। मेरा सिर्फ यह अनुरोध है कि देवेंद्र को कड़ी सजा दी जाए।ह्ण
ग्वालियर
प्रॉपर्टी डीलर, प्रिंसिपल पत्नी और बेटे ने आत्महत्या की
- 29 Jan 2024