इंदौर। रॉऊ इलाके में हिंदूवादियों ने एक प्रॉप्रट्री का काम करने वाले वर्ग विशेष के व्यक्ति की पिटाई कर दी। हिंदूवादियों ने आरोप लगाया कि वह आईआईएम के यहां पर एक युवती के साथ कार में अश्लील हरकत कर रहा था। जब उसे पकड़ा तो वह भागने लगा। इस दौरान एक हिंदूवादी पर उसने गाड़ी चढ़ा दी। बाद में पिटाई करके उसे राउ पुलिस के सुपुर्द किया गया। राउ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान को हिंदूवादी बुधवार देर रात थाने लेकर पहुंचे थे। यहां हिंदूवादियों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। बजरंग दल सयोंजक राम दागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सलमान आईआईएम कॉलेज के सामने अंधेरे में कार के अंदर एक हिंदू लडक़ी से अश्लील हरकत कर रहा था। इस दौरान कुछ लोगो ने उन्हें जानकारी दी। इस दौरान बजरंगी यहां पहुंचे तो सलमान कार से भागने लगा। उसने एक बजरंगी की बाइक पर कार चढ़ा दी ओर मार्केट की तरफ गया। इस दौरान राउ मार्केट में पीछा कर उसे पकड़ा गया। यहां उसकी सामूहिक पिटाई करते हुए पुलिस को सौपा गया। बाद में उसके खिलाफ युवती ने शिकायत दर्ज नही कराई। वही बजरंगी कार्यकर्ता की शिकायत पर जानलेवा हमला 17, 16 का उल्लंघन करने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
इंदौर
प्रापर्टी ब्रोकर की पिटाई, लडक़ी के साथ अश्लील हरकत का आरोप
- 16 May 2024