Highlights

इंदौर

प्रापर्टी ब्रोकर का बैग उड़ा ले गए

  • 29 Jan 2024

इंदौर। चंदन नगर में प्रापर्टी ब्रोकर की गाड़ी से बदमाश कैश और जरुरी दस्तावेज से भरा बैग चुराकर भाग गए। चंदननगर पुलिस के मुताबिक आनंद पिता बंशीलाल शर्मा प्रजापत नगर डी सेक्टर में रहते हैं। आनंद ने बताया कि उनकी ओला स्कूटर सब्जी मंडी पर बंद हो गई थी। वह गाड़ी को यहीं पर छोडक़र पैदल घर आ गए थे। जब दूसरी गाड़ी से मौके पर पहुंचे तो उनके पास बैग था। इसमें मोबाइल, लैपटॉप, कुछ नकदी और डॉक्यूमेंट रखे थे। जब ओला कंपनी के कस्टमर केयर से फोन पर बात करने लगे तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। आनंद ने मामले की जानकारी डायल 100 को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंडी के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।