Highlights

ग्वालियर

प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी देकर किया रेप

  • 23 Jul 2022

10 साल तक लूटी एमफिल स्टूडेंट की आबरू; पति को अश्लील फोटो भेजकर तुड़वाई शादी
ग्वालियर। ग्वालियर के सिरोल थाने में एमफिल की एक स्टूडेंट ने छतरपुर जिले के एक सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर पर रेप का केस दर्ज कराया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर उसके फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार 10 साल तक दुष्कर्म करता रहा। यही नहीं, शादी के बाद महिला के पति को न्यूड फोटो और वीडियो भेज दिए। जिससे उसके पति ने भी उसे तलाक दे दिया। परेशान होकर महिला ग्वालियर हॉस्टल में रहने आ गई।
32 वर्षीय महिला गुरुवार शाम थाने पहुंची। उसने बताया कि वह मूल रूप से छतरपुर की रहने वाली है। 2010 में उसने छतरपुर के एक कॉलेज में एडमिशन लिया था। यहां उसकी मुलाकात प्रोफेसर डॉक्टर अंगद सिंह दोहरे से हुई। पीडि़त का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसे एग्जाम में फेल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपी ने उसके फोटो-वीडियो भी बना लिए। ग्रेजुएशन के बाद महिला की उसी कॉलेज में जॉब लग गई। इसके बाद आरोपी ने उसे नौकरी से हटवाने की बात कहकर रेप किया। जब महिला ने मना किया, तो शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। पीडि़ता ने शादी का दवाब बनाया, तो आरोपी वादे से मुकर गया।
पति को भेज दिए फोटो-वीडियो
इसी बीच, महिला की शादी हो गई। आरोपी ने फोटो-वीडियो महिला के पति को भेज दिए। इसके बाद पति ने उसे तलाक दे दिया। करीब 6 महीने पहले परेशान होकर महिला ग्वालियर आकर हॉस्टल में रहने लगी। इसके बाद आरोपी यहां भी आ गया। फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सिटी सेंटर पर स्थित डीबी सिटी में फ्लैट नंबर 307 में बुलाकर दुष्कर्म किया। आखिरकार प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने थाने में शिकायत कर दी।