दोनों पैर कट गए, नौकरी की बात करने इंदौर आया था
इंदौर। नौकरी की बात कर गांव लौट रहे नाबालिग की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। वह इंदौर के नजदीक अजनोद का रहने वाला था। सोमवार को वह इंदौर आया था। यहां उसने कार एसेसरीज की दुकान पर काम की बात की थी। इसके बाद यहां से लौट रहा था। अजनोद के पहले रेलवे फाटक के यहां गेट से पैर फिसल गया। इससे वह ट्रेन के नीचे आ गिरा। उसका एक पैर कट कर अलग हो गया, जबकि दूसरा पिचक गया था।
एमवाय चौकी पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम कार्तिक (17 साल) पिता जगराम पटेल है। घटना की जानकारी मिलते ही गेटमैन ने उसे एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। यहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया। एमवाय अस्पताल पहुंचने से पहले ही अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
हादसा सोमवार रात करीब साढे 9 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि ट्रेन के गेट से पैर फिसलने के दौरान वह पटरी पर जा गिरा। रिश्तेदारों ने बताया कि सांवेर अस्पताल से इंदौर लाते समय कार्तिक रो रहा था कि मैं मर जाउंगा। मुझे बचा ले। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
परिवार में बड़े पिता मुकेश ने बताया कि कार्तिक के पिता बोंरिग मशीन रिपेंयरिंग करते हैं। कार्तिक ने 8वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। पिता ने उससे कहा था कि पढ़ाई नहीं करते तो कुछ काम सीख लो। जिसके बाद कार्तिक सोमवार को इंदौर आया था। यहां कार एसेसिरीज की दुकान पर काम की बात की थी। शाम को वह इंदौर से अजनोद अपने घर लौट रहा था। कुछ दूरी पर बने रेलवे फाटक पर ही वह हादसे का शिकार हो गया। कार्तिक के परिवार में एक बड़ी बहन है।
इंदौर
पैर फिसलने से पटरी पर गिरा नाबालिग, मौत
- 27 Jun 2023