धनबाद. झारखंड के धनबाद में 'अजब प्रेम की गजब कहानी' आखिरकार रंग लाई. यहां पिछले 80 घंटे से प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी प्रेमिका के प्यार की जीत हो गई. लड़का और लड़की की शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से मंदिर में करवा दी गई है. मामला महेशपुर का है.
जानकारी के मुताबिक, महेशपुर पंचायत के मुखिया मनोज महतो के नेतृत्व में लड़का पक्ष के परिजन और लड़की पक्ष के परिजन गंगापुर स्थित मां लिलौरी के मंदिर पहुंचे. मंदिर के पुजारी उदय तिवारी ने पूरे विधि विधान के साथ शादी सम्पन्न करवाई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी वहां मौजूद रहे.
बता दें, ईस्ट वसुरिया की रहने वाली प्रेमिका निशा और महेशपुर के रहने वाले प्रेमी उत्तम महतों के बीच पिछले 4 साल से अफेयर था. दोनों की सगाई भी हुई. लेकिन शादी से 20 दिन पहले प्रेमी ने कहा कि वह उससे शादी नहीं करना चाहता है. जिसके बाद प्रेमिका भी अपने परिजनों के साथ प्रेमी के घर आई और दरवाजे के बाहर धरने पर बैठ गई. इस दौरान उसका प्रेमी उत्तम और उसके घर वाले वहां से फरार हो गए.
साभार आज तक
धनबाद
प्रेमिका का 80 घंटे का धरना लाया रंग, प्रेमी हुई धूमधाम से शादी
- 23 Jan 2023