Highlights

भिण्ड

प्रेमिका के आंसू नहीं देख सकता, उसके पिता-भाई को रास्ते से हटा दूंगा

  • 01 Jan 2022

भिंड। शहर में प्रेमिका से न मिल पाने से खफा एक बदमाश ने अपने रिश्तेदार के साथ वारदात करने की नीयत बना ली। बदमाश ने अपने प्रेमिका के भाई व उसके पिता को रास्ते से हटाने की तैयार कर ली। शुक्र, इस बात का है कि दोनों बदमाश समय रहते पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान बदमाश ने पुलिस को अपनी प्रेम कहानी भी सुनाई। पुलिस ने दोनों बदमाशों से एक पिस्टल, 11 कारतूस, समेत 6 मोबाइल जब्त किए।
पुलिस के मुताबिक लहार थाना क्षेत्र के लपवाह गांव का रहने वाला कमल जाटव का प्रेम प्रसंग चतुर्वेदी नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार की लड़की से चल रहा था। दोनों ही रिश्ते में जीजा साली लगती है। हालांकि लड़की की उम्र 17 साल से कम है। करीब दो साल पहले कमल जाटव अपने प्रेमिका को प्रेम संबंध में भगा ले गया था। इसकी शिकायत कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज की गई थी। इसके बाद प्रेमिका के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने फरवरी 2020 में कमल जाटव पर पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद कमल ने अपनी जमानत कराई और फिर गांव से आकर भिंड में लहार चुंगी के पास किराए से मकान लेकर रहने लगा।
प्रेम में आड़े आने पर वारदात की ठानी
देहात थाना पुलिस ने 30 और 31 दिसंबर की रात को गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवक को देखा। जब पुलिस ने उन्हें टोका तो वे भगाने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने हथियार, नकदी व मोबाइल व कारतूस पकड़े। जब पुलिस ने पूछताछ की तो कमल ने अपने जालौन जिले के एक रिश्तेदार रविंद्र के साथ प्रेमिका के भाई और पिता की हत्या करने योजना के बारे में बताया।
वो मेरी नहीं हुई तो आत्महत्या कर लेगी
पकड़े गए बदमाश ने देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव को बताया- मेरे ममिया ससुर की लड़की मुझे से बेहद प्रेम करती है। एक दिन मेरे कमरे पर आई और मुझे मेरे साथ रहने की जिद्द करने लगी। जब मैंने उसे वापस जाने को कहा तो वो रोते हुई बोली कि तुम नहीं मिले तो मर जाऊंगी। बदमाश ने पुलिस से कहा कि साहब, मैं उसके आंसू नहीं देख सकता हूं। इसलिए प्रेमिका के पिता और भाई को यह सब मंजूर नहीं है। इसलिए इन दोनों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था।