ग्वालियर। चार दिन पहले घासमंडी में हुई यश राठौर की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। यश की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता व मामा ने कराई थी। इसका पर्दाफाश मंगलवार की शाम को पुलिस कप्तान राजेश चंदेल ने किया है। हत्या करने वाले तीनों आरोपित पुलिस की हिरासत में हैं। अब हत्या की प्लानिंग कराने वाले पिता व मामा की तलाश की जा रही है। यह सभी हजीरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि 9 जून की रात को ग्वालियर थाने में रामवरन राठौर ने शिकायत करते हुए बताया था कि उसके बेटे यश को अज्ञात बदमाशों ने कट्टे से गोली मारी है। यश को इलाज के लिए पहले अपोलो हास्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर थी तो इसके बाद उसे जेएएच लेकर गए। जहां पर यश की रात 11 बजे मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
एक लाख रुपये खर्च हुआ हत्यारों पर
पुलिस की हिरासत में बैठे तीनों हत्यारों ने बताया कि उन्होंने हत्या के बदले में युवती के मामा से कुछ नहीं लिया। लेकिन युवती के पिता व मामा की ओर से उनके खाने पीने, शौक पूरे करने पर करीब एक लाख रुपये खर्च हुआ होगा। युवती का मामा हर बार यश को रास्ते से हटाने की बात करता था,इसलिए हम लोगों ने उसकी मदद की।
हत्या का यह था कारण
पुलिस ने बताया कि यश का गोसपुरा नंबर एक में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो बार युवती यश के साथ घर छोड़कर जा चुकी थी। युवती के पिता यश को पसंद नहीं करते थे । बार-बार लड़की के घर से भागने से पिता व उसके मामा काफी परेशान थे और समाज में बदनामी भी हो रही थी। इसी को लेकर युवती के मामा ने अपने दोस्त भरतभूषण, सन्नी तोमर और अभिषेक कोरी को अपनी परेशानी बताई। जिस पर इन सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि यश को रास्ते से हटाया जाए तभी इस समस्या का समाधान होगा। 9 जून की शाम को अभिषेक,सन्नी और भरत भूषण ने घेर लिया था। सन्नी व अभिषेक गोली मारकर वहां से भाग निकले थे।
देशी तमंचा और बाइक बरामद
पुलिस ने अभिषेक और सन्नी को बहोड़ापुर से गिरफ्तार किया, जबकि भरत भूषण को तुलसी विहार से। तीनों हत्या के बाद छिपे हुए थे। पुलिस अब युवती के पिता व मामा की तलाश कर रही है। असल में पुलिस ने जब छान बीन की तो उसे लव एंगल का पता चला था जिसके बाद जानकारी जुटाई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिसे ने आरोपितों से देशी तमंचे और जिस बाइक से भागे थे उसे बरामद कर लिया।
ग्वालियर
प्रेमिका के पिता ने कराई थी प्रेमी की हत्या
- 14 Jun 2023