Highlights

मुरैना

प्रेमिका की बीच बाजार गोली मारकर हत्या

  • 13 May 2023

पकड़े जाने के डर से खुद की कनपटी पर किया फायर; दोनों की मौत
मुरैना। मुरैना में बीच बाजार एक युवक ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद वह भागने लगा, लेकिन पकड़े जाने के डर से खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौत हो गई। गोली चलने से वहां भगदड़ मच गई। घटना मुरैना के जौरा कस्बे में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है।
जौरा के थाना प्रभारी ओपी रावत ने बताया कि जौरा का रहने वाला विजय प्रजापति (18) वहीं रहने वाली युवती सोनिया पटवा को चाहता था। युवती माला पिरोने का काम करती थी। 11.30 बजे विजय हनुमान चौराहे पर आया। यहां से अंदर बाजार में मौजूद मंदिर में वह सोनिया से बातचीत करने लगा। देखते ही देखते दोनों में झगड़ा होने लगा। उसने करीब 20 से 25 मिनट तक बातचीत की।
भीड़ ज्यादा होने के कारण भाग नहीं सका-
उसने कमर से कट्टा निकालकर उसे गोली मार दी। गोली एक फीट दूर से मारी गई। गोली लगते ही सोनिया जमीन पर गिर गई। गोली मारने के बाद वह लगभग 90 फीट तक भागा। लेकिन बाजार में भीड़ होने के कारण वह ज्यादा दूर जा नहीं सका। अपने बचने का कोई चारा न देखते हुए उसने खुद की कनपटी पर कटटा रखकर गोली मार दी। युवक के सिर से खून का फव्वारा फूट पड़ा। वह जमीन पर गिर पड़ा।
गोली की आवाज सुनकर मची भगदड़-
बीच बाजार में गोलियों की आवाज सुनकर लोग सकते में आ गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। देखते ही देखते दुकानों के शटर नीचे गिरने लगे। जौरा थाना प्रभारी ओपी रावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम संबंध का है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।