Highlights

इंदौर

प्रेमिका को मोबाइल कर प्रेमी ने जहर खाया

  • 15 Feb 2022

इंदौर। एक तरफ जहां नव प्रेमी युगल साथ जीने मरने की कसम के साथ वेलेंटाइन डे पर खुशगंवार माहौल में मौज - मस्ती करते नजर आए वही दूसरी और प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मोबाइल कर प्रेम इजहार किया और जहरीला प्रदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
समीपस्थ महू के मध्य पत्ती बाजार एरिया में सोमवार को हुई इस घटना से खासी हलचल रही। दरअसल प्रेमी व प्रेमिका ने वेलेंटाइन डे पर एक दूसरे से मिलने का वादा किया था, कतिपय कारण से प्रेमिका तय स्थान पर नहीं पहुंची तो गुस्से में आए प्रेमी ने घर आकर विषपान कर लिया। हालांकि उसके पूर्व उसने प्रेमिका को मोबाइल कर बात भी की। हालांकि अधिकृत तौर पर किसी ने भी आत्महत्या को लेकर उक्त वाकयें को प्रमाणित नहीं किया है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।