Highlights

भोपाल

प्रेमिका की शादी से एक दिन पहले किया सुसाइड

  • 09 Jul 2024

प्रेमी ने आखिरी मैसेज में लिखा- एक मां से उसका बेटा छीनने के लिए धन्यवाद
भोपाल। भोपाल में एक युवक ने प्रेमिका की शादी से एक दिन पहले सुसाइड कर लिया। उसका शव सोमवार सुबह घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। उसकी गर्लफ्रेंड की मंगलवार को शादी है। इसी बात को लेकर वह डिप्रेशन में था। युवक ने सुसाइड से पहले गर्लफ्रेंड को मैसेज किया। जिसमें उसने लिखा- एक मां से उसका बेटा छीनने के लिए धन्यवाद।
मामला शिवाजी नगर के 5 नंबर स्टाप का है। पुलिस के मुताबिक विक्की नायक (24) ड्राइवर था। सोमवार सुबह 7:30 बजे उसकी मां ने घर के हॉल में उसे गमछे से बने फंदे पर पाइप के सहारे लटका देखा।
उन्होंने शोर मचाकर उन्होंने बड़े बेटे गणेश और विशाल को उठाया। तीनों ने शव को फंदे से उतारा और पास में स्थित जेपी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी।
युवक ने लिखा- मेरी मौत की तुम जिम्मेदार
युवक ने प्रेमिका को  आखिरी मैसेज में लिखा कि मेरी मौत की जिम्मेदार सिर्फ तुम हो। मैं तुमसे सच्चा प्यार करता था, तुम मेरे साथ टाइम पास करती रही। हबीबगंज पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। इसकी जांच की जाएगी। युवक के दोस्तों ने बताया कि एक दिन पहले ही उससे मिले थे। उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। दूसरी दिन मौत की खबर मिली तो मॉचुरी में पहुंचे।
भाई ने कहा- धोखा मिलने पर विक्की ने जान दी
मृतक के बड़े भाई विशाल नायक ने बताया कि परिवार में मां, बड़ा भाई और भाभी, विक्की और मैं हम साथ रहते थे। विक्की एक साहब की गाड़ी चलाता था। हम दोनों भाई भी प्राइवेट काम करते हैं। वह एक लड़की से प्रेम करता था। इस बात की जानकारी हमें भी थी। दो महीने पहले उन दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी।
पहले शादी का दबाव बनाया, फिर साथ जाने से इनकार
विशाल ने बताया कि लड़की की सगाई हो चुकी थी। मेरा भाई उसे भुलाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने लगा था। अचानक लड़की ने भाई पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसे साथ ले जाने का दबाव बनाने लगी।
भाई उसकी बातों को मानता था, फिर लड़की ने साथ जाने से इनकार कर दिया। इन्हीं बातों को लेकर विक्की डिस्टर्ब रहने लगा था। वह दोस्तों से इन बातों का जिक्र करता था।