होशंगाबाद। होशंगाबाद में भोपाल रोड स्थित खर्राघाट नर्मदा पुल से एमकॉम की छात्रा ने नदी में छलांग लगा दी। प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। मछुआरों ने छात्रा को बचा लिया। पुलिस को सूचना दी। डायल 100 से छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में युवती की कमर और पीठ में चोट आई।
जानकारी के अनुसार युवती होम साइंस गर्ल्स कॉलेज में एमकॉम की छात्रा है। युवती ने बताया कि वो गांव के एक युवक से प्रेम करती है। 5 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा है। 2 दिन पहले प्रेमी और उसके घर वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिससे दुखी होकर युवती ने गुरुवार को बुदनी रोड पर नर्मदा नदी के पुल से छलांग लगा दी। नदी में मछली पकड़ने वालों ने उसे पकड़ लिया।
कूदने से युवती की कमर और पीठ में चोट आई है। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। युवती का कहना है कि मैं उस लड़के से ही शादी करना चाहती हूं, अगर उससे शादी नहीं हुई तो मर जाऊंगी। मामले में कोतवाली पुलिस ने युवती के बयान लिए हैं।
साभार अमर उजाला
होशंगाबाद
प्रेमी के घरवालों ने शादी से किया इनकार तो नर्मदा में कूदी युवती, कहा- शादी तो उसी से करूंगी
- 17 Dec 2021