Highlights

दरभंगा

प्रेमी के लिए पति और दो बच्चों को छोड़कर आई भारत

  • 21 Aug 2023

दरभंगा. बिहार के दरभंगा में भी सीमा हैदर जैसी मिलती-जुलती कहानी देखने को मिली है. हलांकि, इस कहानी में थोड़ा अंतर यह है कि यहां प्रेमी पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों का बाप निकला. दरअसल, नेपाल की रहने वाली संगीता देवी ने प्रेमी गोविंद के लिए पहले पति को तलाक दे दिया. फिर गोविंद से शादी कर ली.
लेकिन उसे नहीं पता था कि गोविंद पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. गोविंद उसे काफी समय से इग्नोर कर रहा था. संगीता को पता नहीं लग रहा था कि आखिर गोविंद उसके साथ ऐसा क्यों कर रहा है. उसने गोविंद के असली घर का पता निकलवाया. फिर जब वह उसके घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. पता चला जिस गोविंद ने उससे शादी की है वह तो पहले से ही शादीशुदा है. इसके कारण घर में काफी हंगामा हुआ. गोविंद ने संगीता के साथ-साथ पहली पत्नी को भी घर से निकाल दिया और खुद वहां से कहीं चला गया. 
साभार आज तक