नई दिल्ली. पश्चिम दिल्ली के मंडावली इलाके में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 04 दिसंबर को एक सूचना मिली थी कि रेलवे कॉलोनी में रहने वाले सुरेश को बेहद ही नाजुक स्थिति में एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिर इस मामले की जांच शुरू की गई.
इस मामले में पुलिस ने जब मृतक की पत्नी के बयान लेने की कोशिश की तो उसने कहा कि वो बेहद सदमे में है फिलहाल पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब वो नहीं दे पाएगी. मृतक के परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहते थे. सुरेश की मौत की खबर मिलते ही सभी परिजन उसके घर पहुंचे पर किसी ने कोई भी शक जाहिर नहीं किया.
दिल्ली पुलिस द्वारा 07 दिसंबर 2022 को मृतक सुरेश का पोस्टमार्टम कराया और शव को उसकी पत्नी हेमा और भाई दीपक को सौंप दिया. इस दौरान पत्नी व बेटे समेत परिजनों के बयान दर्ज किए गए और किसी ने भी मृतक की मौत पर संदेह नहीं जताया. चूंकि पीड़ित के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे. पीएम रिपोर्ट में लिखा गया था कि सुरेश के सिर, गर्दन, छाती और पेट पर बाहरी के साथ-साथ आंतरिक चोटें पाई गईं हैं.
इसके अलावा पीएम रिपोर्ट से पुलिस को यह भी पता चला कि सुरेश की मौत दम घुटने और पिटाई की वजह से हुई है. उसके लीवर में भी चोटें पाई गईं थीं. फिर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई. उन्होंने पत्नी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पड़ोसियों से भी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी के बयान में कुछ गड़बड़ नजर आई. इसके अलावा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुरेश की हत्या के पीछे उसकी पत्नी और प्रेमी सचिन की साजिश हो सकती है.
पुलिस ने अपनी जांच की दिशा को बदला सख्ती से पूछताछ के बाद हेमा टूट गई और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी सचिन को गिरफ्तार कर लिया. हेमा ने पुलिस को बताया कि सचिन के साथ उसके पिछले 2 साल से अवैध संबंध थे. वो दोनों साथ रहना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने सुरेश की हत्या करने की योजना बनाई थी.
हादसे वाले दिन हेमा और उसके प्रेमी ने सुरेश को शराब पिलाई और कुछ देर बाद जब सुरेश नशे में धुत हो गया तो दोनों ने परदे और चुन्नी से उसका गला घोंट दिया और तब तक उसकी गर्दन और पेट पर लात मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया.
साभार आज तक
दिल्ली
प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या
- 09 Dec 2022