Highlights

मुजफ्फरपुर

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने कर दी पति की हत्या, शव को गलाने के क्रम में हो गया खुलासा

  • 21 Sep 2021

मुजफ्फरपुर। बिहार में एक महिला ने तीज के दिन कथित तौर पर अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी और फिर शरीर को टुकड़-टुकड़े कर उस पर केमिकल डालकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की। घटना मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर नगर थाना क्षेत्र की है, जहां 30 वर्षीय राकेश की कथित तौर पर उसकी पत्नी राधा, प्रेमी सुभाष, राधा की बहन कृष्णा और उसके पति ने हत्या कर दी थी।
शव को ठिकाना लगाने के लिए महिला के प्रेमी सुभाष ने शव के कई टुकड़े कर दिए। बाद में सुभाष और राधा ने किराए के फ्लैट में शव को गलाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करने की कोशिश की। इसी दौरान यह केमिकल ब्लास्ट कर गया जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दे दी।
वहीं पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर शव के बिखरे हुए टुकड़े देखे। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान, शव की पहचान सिकंदरपुर निवासी राकेश के रूप में हुई, जो राधा का पति था।
चूंकि मृतक राकेश बिहार में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब के धंधे में लिप्त था, इसलिए वह पुलिस के रडार पर था। इस वजह से राकेश ज्यादातर समय छिपकर इधर-उधर रहता था और पत्नी की देखभाल के लिए उसने अपने दोस्त सुभाष को लगा दिया था। इस दौरान राकेश का साथी सुभाष उसकी पत्नी की देखभाल करता था और कुछ समय बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गया।
कुछ दिन बाद राधा ने अपने प्रेमी के साथ, कथित तौर पर राकेश को उस रास्ते से हटाने का फैसला किया, जिसमें उसकी बहन और उसकी बहन का पति भी शामिल हो गया था। बताया जा रहा है कि राधा ने कथित तौर पर तीज के मौके पर राकेश को घर बुलाया और फिर सुभाष की मदद से उसकी हत्या कर दी।