गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में 3 अगस्त से गायब चल रहे शख्स का सिर कटा शव नदी से बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग की वजह से उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने फिलहाल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि युवती और उसके परिजन फरार हैं.
मामला गोपालगंज के विशम्भरपुर थाना के रूपछाप गांव का है जहां के प्रेम कुमार पिछले पांच साल से अपने गांव से पांच किलोमीटर दूर सिपायाखास गांव की एक युवती अंशु कुमारी से प्रेम करता था. लेकिन यह प्रेम प्रेमिका के घरवालों को नहीं सुहाता था.
नतीजा यह हुआ कि पिछले 3 अगस्त को अपनी प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा, फिर वहां से कथित रूप से गायब हो गया. जब वह अपने घर नहीं लौटा तो उसके बड़े भाई ने अपहरण, हत्या करने की आशंका को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम की सहायता ली. इसके बाद रविवार को गंडक नदी से पुलिस ने शव बरामद कर लिया. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि गिरफ्तारी के भय से प्रेमिका और दो अन्य नामजद अभियुक्त घर छोड़ फरार हो गए हैं.
बिहार
प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या कर नदी में फेंकी सिर कटी लाश
- 09 Aug 2021