Highlights

इंदौर

पैर में गोली मारने के मामले में घायल पर ही शक

  • 16 Aug 2021

इंदौर। आजाद नगर इलाके में 11 अगस्त की रात पूर्व पार्षद के भाई को गोली लगी थी। घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन डॉक्टरों की प्रथमिक रिपोर्ट ने फरियादी को उलझा दिया। मदीना नगर में अंजू कादरी उर्फ डकैत को घर के पास ही पैर में गोली लगी थी। इस मामले में उसने समीर का नाम लिया था। जब पुलिस ने आसपास के फुटेज निकाले तो कोई आता जाता नहीं दिखा। पहले ही पुलिस इसे संदिग्ध मानकर चल रही थी। आजाद नगर पुलिस को फुटेज में कुछ नही मिलने के बाद डॉक्टरों की प्रथमिक रिपोर्ट में हेल्थ इंज्युरी को बात सामने आई है। जिसमें अज्जू पर पुलिस की शंका गहरी हो गई है। बताया जाता है कि उसे जो दो दोस्त अस्पताल लेकर आये थे वह भी पूरे मामले से पीछे हट गए हैं। अब अज्जू से पुलिस इस मामले की पूछताछ करेगी। उसके भी काफी आपराधिक रिकार्ड पहले से थानों में दर्ज हैं।