Highlights

राज्य

प्रेमी-प्रेमिका की रस्सी से बांधकर पिटाई

  • 28 May 2024

महिला से मिलने पहुंचा था युवक; परिजनों ने लाठी-डंडों से बेसुध होने तक पीटा
डबरा। ग्वालियर में एक महिला और युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग दोनों को रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। ये लोग महिला के परिजन बताए जा रहे हैं।
घटना 25 मई को भितरवार थाना क्षेत्र की है। सोमवार को इसका वीडियो सामने आया। दरअसल, युवक शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। जहां महिला के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
पति से अनबन के बाद महिला मायके में रह रही थी
भितरवार थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला की शादी दो साल पहले शिवपुरी के एक गांव में हुई थी। पति से अनबन के बाद वह मायके में रह रही थी। 25 मई को महिला के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे बेसुध होने तक पीटा। 1 मिनट 42 सेकंड के वीडियो में महिला बचाव की गुहार लगा रही है। लड़का बेसुध अवस्था में पड़ा नजर आ रहा है।
पुलिस बोली-दोनों पक्षों ने किया राजीनामा
एसडीओपी जितेंद्र नगाइच का कहना है कि भितरवार क्षेत्र का मामला है। डायल 100 को बुलाया गया था, दोनों पक्षों को थाने लाया गया था। थाने आने पर दोनों पक्षों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की लिखित बात कही थी। दोनों के बीच राजीनामा हो गया है।
आईजी बोले- मामले में जांच कराई जाएगी
आईजी अरविंद कुमार सक्सेना का कहना है कि वीडियो आपके माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है। इस वीडियो को संबंधित थाना प्रभारी और एसडीओपी को सकुर्लेट करूंगा और जांच कराऊंगा। क्यों इस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया है। यदि आपराधिक मामला बनता है, तो संबंधितों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा।