Highlights

लखनऊ

प्रेमी-प्रेमिका खून से लथपथ हालत में होटल के कमरे में मिले

  • 08 Dec 2023

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक प्रेमी-प्रेमिका खून से लथपथ हालत में होटल के कमरे में मिले जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. प्रेमी जोड़े की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि युवती के भाई ने उसके प्रेमी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के होटल मेजबान में युवक-युवती आकर रुके थे. इस दौरान थोड़ी देर बाद ही होटल के कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी.  मौके पर होटल स्टाफ ने जब पहुंचकर देखा तो युवक-युवती दोनों खून से लथपथ थे. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
साभार आज तक