Highlights

छत्तीसगढ़

प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, 9वीं के छात्र को स्कूल में मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

  • 26 Aug 2021

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के एक सरकारी स्कूल में दो नाबालिगों ने 9वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामभाथा इलाके में स्थित स्कूल परिसर में मंगलवार दोपहर को हुई। संदेह है कि इसके पीछे प्रेम प्रसंग हो सकता है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय दोनों आरोपी लड़कों को मंगलवार रात हिरासत में लेकर धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि 9वीं में पढ़ने वाला सागर टंडन (15) लंच ब्रेक के दौरान स्कूल परिसर में ही था, तभी दोनों आरोपी वहां पहुंचे और उससे बहस करने लगे।
बहस बढ़ने के बाद एक ने चाकू निकालकर सागर को मार दिया और भाग खड़े हुए। हालांकि, मौके से भागने से पहले दोनों ने स्कूल के कर्मचारियों पर भी चाकू चलाए। चाकू लगने पर सागर जान बचाकर क्लास से होता हुआ स्टाफ रूम की ओर भागा। स्टाफ रूम में टीचर बैठ कर लंच कर रहे थे। सागर वहीं गिर पड़ा।