पिता बोले- लड़की के घरवालों को सब पता था, बताया होता तो बेटे को समझा लेते
गुना। गुना से 180 किलोमीटर दूर शाजापुर में प्रेमी युगल के सुसाइड का मामला अब उलझता जा रहा है। युवक के पिता बलराम ने इस मामले को हत्या बताया है। उनका कहना है कि लड़की के परिवार वालों को सब पता था। उन्होंने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद जब वे शाजापुर पहुंचे तो उनके बेटे का शरीर कई टुकड़ों में मिला था। शरीर पर कपड़े तक नहीं थे। इसके अलावा बाइक और मोबाइल भी नहीं मिला।
उन्होंने कहा, ह्यलड़की के परिवार वालों को पहले से सब पता था। उन्होंने एक बार भी नहीं बताया। अगर बता देते तो अपने लड़के को समझाते। घटना से एक दिन पहले लड़की का मामा घर आया और बोला कि तुम्हारा लड़का मेरी भांजी को भगा ले गया है।
हथेली पर लिखे मिले नंबर से हुई पहचान
28 नवंबर को शाजापुर में युवक-युवती का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। लड़के का शव क्षत-विक्षत हो गया था। पुलिस का मानना है कि दोनों ने वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। युवती की हथेली पर बहन का मोबाइल नंबर लिखा था, जिससे उसकी शिनाख्त हुई। वह गुना जिले के खुटियावद गांव की रहने वाली रश्मि साहू थी।
युवक की पहचान गुना के तरावटा गांव के दिलीप कुशवाह के रूप में हुई। मक्सी पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। परिवार वाले दोनों के शव लेकर आए और अपने-अपने गांव में अंतिम संस्कार किया।
गुना
प्रेमी युगल का सुसाइड या मर्डर
- 11 Dec 2023