Highlights

खेल

प्रीमियर लीग: रोनाल्डो की सैलरी तीन क्लबों से भी ज्यादा

  • 07 Oct 2021

लंदन। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले महीने क्लब बदलकर दुनिया को चौंका दिया था। वे इटैलियन क्लब युवेंटस को छोड़कर इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में आ गए। यूनाइटेड ने इसके लिए युवेंटस को 132 करोड़ रुपये फीस के तौर पर युवेंटस को दिए थे। साथ ही 71 करोड़ रुपये डील पूरी होने के बाद दिए थे।