बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की पत्नी अपने 5 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. इसके बाद गुस्साए पति ने कथित तौर पर घर को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और घर में मौजूद बच्चों का रेस्क्यू किया.
यह मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल चौकी क्षेत्र का है. यहां रहने वाले लल्लू के घर में अचानक देर रात 2 बजे आग लग गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पीड़ित ने सब कुछ जल जाने का हवाला देकर मौके पर न आने को कहा.पुलिस फिर भी मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
पुलिस का कहना है कि मौके पर देखा तो कच्चे मकान में आग धू-धूकर जल रही थी. कोई भी आग नहीं बुझा रहा था. लल्लू के पांचों बच्चे और बुजुर्ग मां घर में मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया. आसपास के लोगों से पूछा तो मौके पर किसी के न आने की बात बताई गई. इधर पीड़ित से पूछा तो उसने बताया कि मेरी पत्नी को पड़ोस का गांव का एक सख्स साथ ले गया है. उसी पर आग लगाने का आरोप लगाया.
इसके बाद पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की. इस दौरान पता चला कि पीड़ित घर में आग लगने के बावजूद आग नहीं बुझा रहा था. वह आराम से चारपाई पर लेटा था. आग न बुझाने का कारण पूछा तो उसने कहा पानी नहीं है, जबकि पुलिस ने पास में बने गड्ढों से पानी लेकर आग बुझाई. इसलिए पत्नी के भाग जाने के बाद गुस्से में आकर इसी ने हरकत की है. पुलिस ने उसको राशन आदि देकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
चौकी इंचार्ज रोशन कुमार गुप्ता ने बताया कि देर रात करीब दो बजे सूचना मिली थी कि ग्राम दाई की बगिया में सड़क के किनारे स्थित घर में आग लग गई है, सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घर में रहने वाले सभी सुरक्षित हैं.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
प्रेमी संग फरार हुई मां तो गुस्साए पति ने घर को किया आग के हवाले... पुलिस ने ऐसे बचाई मासूमों की जान
- 20 Jul 2024