Highlights

राज्य

पूर्व कर्नल पांडियन पर धमकाने का मामला दर्ज

  • 23 Feb 2023

चेन्नई। तमिलनाडु पुलिस ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य और पूर्व कर्नल बी बी पांडियन (सेवानिवृत्त) के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज किया है। बी बी पांडियन द्रमुक पार्षद द्वारा सेना के एक जवान की हत्या के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु सरकार को धमकी दी थी।
पूर्व कर्नल बी बी पांडियन ने कल तमिलनाडु सरकार को यह कहते हुए धमकी दी कि उन्हें पूर्व सैनिकों को बम और बंदूकों का इस्तेमाल करने के लिए नहीं धकेलना चाहिए। उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अनुशासित सेनाओं में से एक है। अगर सरकार ऐसी सेना से पंगा लेती है तो यह तमिलनाडु सरकार या राज्य के लिए अच्छा नहीं है। पांडियन ने कहा कि अगर सरकार सेना के जवानों के सब्र का इम्तिहान लेगी तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाएगी।
साभार अमर उजाला