इंदौर। बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने इंदौर में मीडिया से चर्चा की। जहां उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह को सपने में कमलनाथ दिखते हैं।
दरअसल, गुरुवार को इंदौर के प्रेस क्लब में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मीडिया से चर्चा करने पहुंचे। बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरा। सीएम द्वारा कमलनाथ पर दिए एक बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ये सीएम का डर है। जिस तरह से क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शेन वॉर्न को खूब ठोका था और शेन वॉर्न ने आस्ट्रेलिया जाकर बोला था कि सचिन तेंदुलकर सपने में भी दिखते है, ऐसे ही शिवराज सिंह जी को कमलनाथ जी सपने में भी दिखते है। आदिवासियों को लेकर उन्होंने कहा कि ये राज्य देश का सबसे बड़ा आदिवासी राज्य है। लगभग 22-23त्न आदिवासी यहां रहते है। कई आदिवासियों को ये लगा है कि शिवराज सरकार ने उन्हें खूब छला है। मध्यप्रदेश का आदिवासी इस सरकार के खिलाफ सोच बनाया है और वे कमलनाथ जी के साथ खड़े है।
महू में हुई घटना को लेकर वे बोले कि जो प्रशासनिक और पुलिस कसावट हमारी सरकार में रही है वह अभी इसमें नहीं है। जब हम उनके परिजनों से मिलने गए थे तब आदिवासी युवती के पिता के मुंह से हमने सुना कि 12 बजे फोन आया उसके आधे घंटे बाद पुलिस का फोन आया कि आपकी बेटी की डेथ हो गई है। हमने एफआईआर की मांग की, पहले ही हो जाती तो ये घटना भी नहीं होती। उन्होंने जबलपुर की एक घटना का भी जिक्र किया। इंदौर में प्रिंसिपल को जलाने की घटना पर उन्होंने कहा कि कहीं भी जुर्म, अपराध होता है तो हम उसे विधानसभा, सड़क और मीडिया में उठाते है, ऐसी घटना नहीं होना चाहिए। सरकार ने प्रदेश की जनसंख्या के हितों की रक्षा की जो शपथ ली है वह होना चाहिए, अगर सरकार चुकती है तो हम उसे दमदारी से उठाते है। इन सब पर कमलनाथ जी की पैनी नजर रहती है। वे बोले कमलनाथ जी की चक्की जरूर धीमी चलती है, लेकिन वह बारिक पीसती है।
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 की बात करें तो करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद शिवराज सिंह जी ने बोला था कि इस समिट से 29 लाख रोजगार के पद सृजन होंगे, सीएम उद्योग लाने की बात करते है, इनवेस्टर्स लाने की बात करते है वहीं दूसरी तरह निवेश प्रोत्साहन योजना में आप बजट को क्यों कम करते जा रहे है ? उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में एक जवाब आया है यशोधरा राजे जी के द्वारा कि हमारे रोजगार कार्यालय में जो पंजीयन है वहां 37 लाख 80 हजार से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों का पंजीयन है और 1 लाख 12 हजार से ज्यादा अशिक्षित बेरोजगारों का पंजीयन है। हमारी सरकार जाने के पहले 22 लाख बेरोजगारों का पंजीयन था और अब वह काफी बढ़ गया है। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अभी तक हमें व्यापमं का न्याय नहीं दिला पाई है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर लीक होना यानी व्यापमं 2004 में जो आया है उसमें अपनी जड़े नीचे तक गहरी कर ली है।
इंदौर
पूर्व गृह मंत्री का बड़ा बयानसीएम शिवराज को सपने में भी कमलनाथ ही दिखते हैं
- 24 Mar 2023