Highlights

ग्वालियर

पूर्व डीजीपी की नातिन अक्षया हत्याकांड की गवाह पर फायरिंग

  • 28 Feb 2024

ग्वालियर में स्कूल जा रही टीचर को नकाबपोश ने रोका; दो गोलियां चलाईं
ग्वालियर। ग्वालियर में पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव की नातिन अक्षया की हत्या की गवाह पर फायरिंग हुई है। नकाबपोश हमलावर ने गवाह करुणा शर्मा को रोका, धमकाया और कट्टे से दो फायर किए। फिर साथी के साथ बाइक से भाग निकला। घटना बारा बीघा इलाके की है। महिला गवाह टीचर हैं। मंगलवार सुबह स्कूल जा रही थीं, तभी वारदात को अंजाम दिया गया।
अक्षया की 10 जुलाई 2023 को हत्या कर दी गई थी। अक्षया की दोस्त सोनाक्षी और उसकी मां करुणा शर्मा घटना की चश्मदीद गवाह हैं।
अक्षया हत्याकांड में पुलिस ने 8 लोगों को आरोपी बनाया है। 5 सेंट्रल जेल में थे, जिनमें से 2 जमानत पर बाहर हैं। 3 नाबालिग आरोपी बाल संप्रेक्षण गृह में थे। 25 दिसंबर को तीनों भाग गए थे। इनमें से 1 ही पकड़ा जा सका है। आरोपियों के बाल संप्रेक्षण गृह से भागने के बाद करुणा के घर पुलिस तैनात रहती है लेकिन बाहर वे अकेले ही आती-जाती हैं।
बदमाश जानता था कि इसी रास्ते से स्कूल जाती हैं
माधौगंज थाना इलाके में बारह बीघा की रहने वाली करुणा शर्मा टीचर हैं। वे स्कूल में पढ़ाने के साथ कोचिंग भी देती हैं। उनकी बेटी सोनाक्षी शर्मा जेईई मेन्स की तैयारी कर रही है। मां-बेटी को गवाही देने से रोकने के लिए पहले भी धमकाया जा चुका है।
टीचर के पति बोले- आरोपी लगातार धमका रहे हैं
करुणा के पति सूरज शर्मा ने कहा, ह्यआरोपी लगातार धमका रहे हैं। पुलिस हमारे घर के बाहर खड़ी रहती है, लेकिन हम कहीं जाते हैं तो जान को खतरा है। अभी वे डराने के लिए गोली चला रहे हैं। यदि हम नहीं माने तो हत्या कर देंगे।ह्ण