Highlights

भोपाल

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय ने कहा ... विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार नहीं

  • 19 Apr 2022

भोपाल. मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी खुद को एकजुट बनाने की कोशिश में है. लेकिन उससे पहले लगातार असुंष्ट चल रहे अजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा वह विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार नहीं हैं और चुनाव में पार्टी जिस व्यक्ति को पार्टी टिकट देगी पार्टी कार्यकर्ता उसके साथ खड़े होंगे. भोपाल में आयोजित ओबीसी वर्ग के सम्मेलन में कांग्रेस नेता अजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी इस बात की सलाह दी कि टिकट जिस व्यक्ति को मिले उसके साथ खड़े हों.
माइक्रो मैनेजमेंट जरूरी
अजय सिंह ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए माइक्रोमैनेजमेंट को जरूरी बताया. उन्होंने कहा वह चुनाव में टिकट के दावेदार नहीं हैं और पार्टी जिसे टिकट देगी उसके लिए प्रचार करेंगे. अजय सिंह के बयान को उनका अगले चुनाव नहीं लडऩे से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कांग्रेस को सत्ता में वापस आना है और अजय सिंह कांग्रेस पार्टी की जरूरत हैं ऐसे में उनके टिकट का फैसला पार्टी करेगी.
लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं अजय सिंह
अजय सिंह लगातार तीन बार चुनाव हार चुके हैं. विंध्य में कांग्रेस पार्टी का बड़ा चेहरा कहलाने वाले अजय सिंह 2014 में लोकसभा का चुनाव सतना से हारे. उसके बाद 2018 में अपने गढ़ चुरहट सीट से चुनाव हार गए. 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में सीधी से लड़ा चुनाव भी अजय सिंह हार गए. ऐसे में लगातार तीन चुनाव हारने के बाद अब अजय सिंह 2023 का चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर अब संशय खड़ा हो गया है.
बिना चुनाव ही घमासान
हालांकि चुनाव के डेढ़ साल पहले टिकटों के लिए कांग्रेस में हो रहे मंथन पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा अभी चुनाव हैं नहीं और कांग्रेस के अंदर टिकटों को लेकर मंथन और घमासान तेज हो गया. इससे पार्टी के हालात का अंदाज लगाया जा सकता है.