हत्या का आरोपी बेटा और उसका साथी गिरफ्तार
उज्जैन,निप्र। बहुचर्चित गुड्डू कलीम हत्याकांड का अब पूरी तरह से खुलासा हो गया है। दानिश और सोहराब की गिरफ्तारी के साथ ही वह नाम भी सामने आ गया जिसने इस नृशंस हत्याकांड की साजिश रची थी। पुलिस ने मुख्य आरोपियों को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है। वह रिवॉल्वर भी जप्त कर ली गई है जिससे हत्या को अंजाम दिया गया था। साजिशकर्ता से पिछले कुछ दिन से ही पूछताछ चल रही थी।
एसपी प्रदीप शर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गुड्डू कलीम की हत्या की साजिश रचने में पत्नी नीलोफर,बेटे दानिश,आसिफ और आसिफ ससुर मोनू उर्फ नासिर लाला भी शामिल था। हत्याकांड के बाद से दानिश और सोहराब फरार हो गए थे। नासिर इनकी पूरी मदद कर रहा था। करीब 25-30 लोगों से पुलिस की टीम लगातार पूछताछ कर रही थी। कुछ सुराग मिले जिसमें यह सामने आया कि नासिर भी हत्याकांड का वह किरदार है जिसने इस पूरे प्रकरण में अपनी भूमिका निभाई। जब नासिर से पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करता रहा। पुलिस को गुमराह करने में उसने कोई कसर नहीं छोड़ी। जब पुख्ता सबूत मिल गए तब पुलिस ने उस पर न सिर्फ शिकंजा कसा बल्कि वह सुराग भी मिल गए जिसके मार्फत पुलिस दानिश और सोहराब तक पहुंच सकी। दानिश और सोहराब अजमेर में थे। पुलिस की टीम पिछले दो दिन से वहां लगी हुई थी। दानिश और सोहराब इस गलतफहमी में थे कि अन्य राज्य में पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी। पुलिस की टीम ने घेराबंदी की और दोनों को हिरासत में ले लिया।
उज्जैन
पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या में समधी नासिर लाला भी था शामिल
- 19 Oct 2024