इंदौर परदेसी पुरा क्षेत्र में आज दोपहर बड़ी मात्रा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं डॉ पत्रकार व पुलिसकर्मियों का सम्मान भी किया जाएगा। यह आयोजन पूर्व पार्षद स्वर्गीय राजेश जोशी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।
पार्षद राजेश जोशी के पुत्र एवं शहीद राजेश जोशी सेवा संस्था के अध्यक्ष नकुल जोशी ने बताया गया कि उनके पिता पूर्व पार्षद राजेश जोशी की पुण्य स्मृति में 12 अगस्त गुरुवार को निज निवास 44. सुभाष नगर, दयानंद हॉस्पिटल के सामने, डॉक्टरों, पत्रकारों एवं पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जायेगा एवं कोरोना काल के चलते कार्यक्रम पूर्णतः सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न होगा। श्री जोशी की स्मृति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया है। जोशी की पुण्य स्मृति पर मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, कृष्णमुरारी मोघे, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं शहर के भाजपा विधायक, पार्षद एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इंदौर
पूर्व पार्षद जोशी की स्मृति में वृक्षारोपण एवं सम्मान
- 12 Aug 2021