Highlights

इंदौर

पूर्व पार्षद पर परिवार को धमकाने का आरोप, घर में बंदूक लेकर घुसा, सामने आया वीडियो

  • 29 Feb 2024

इंदौर। बड़वाली चौकी इलाके में बुधवार देर रात पूर्व पार्षद अनवर कादरी एक युवक के घर में बंदूक लेकर घुस गया। कादरी ने यहां युवक और उसके परिवार के साथ मारपीट का आरोप पूर्व पार्षद पर लगा है। मारपीट और हाथ में बंदूक लेकर घर में घुसने का सीसीटीवी सामने आया है। शिकायत के बाद सदर बाजार पुलिस पीडि़त का मेडिकल कराकर केस दर्ज किया है।
सदर बाजार पुलिस के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर कादरी अपने साथियों के साथ जावेद खान के घर में घुस गए। यहां कादरी ने जावेद को लात-घूंसों से पीटा। जावेद का आरोप है कि कादरी ने घर की महिलाओं पर भी हाथ उठाया। और घर में तोडफ़ोड़ भी की है। सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। जावेद ने घटनाक्रम के सीसीटीवी निकालकर सदर बाजार पुलिस से शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। जावेद का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने जावेद की शिकायत पर अनवर कादरी, जुबेर, अनीस कुरैशी और असलम के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
जावेद खान ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि वह साउथ बजरिया में रहता है। पेशे से पत्रकारिता करता है। शाम 6 बजे व्हाट्सएप पर अनवर कादरी के खिलाफ अवैध तरीके से संपत्ति को लेकर खबर लिखी थी। इसे लेकर बुधवार रात अनवर और उसके साथी मेरे घर में घुस आए। अनवर कादरी के हाथ में बंदूक थी। मुझे व्हॉट्सएप पर खबर चलाने को लेकर गालियां देने लगा। मां जोहराबी सामने आई। उन्हें भी लात-घूंसों से पीटा। मेरे साथ भी मारपीट की। मुझे सीने और पैर में चोट लगी है।
पूर्व पार्षद ने कहा- मुझे जान से मारने की धमकी दी
इस मामले में पूर्व पार्षद अनवर कादरी ने भी जावेद खान के खिलाफ मोबाइल पर धमकाने के मामले में केस दर्ज कराया है। अनवर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं। बुधवार रात 9 बजे उनके मोबाइल पर जावेद खान के मोबाइल से कॉल आया। तब जावेद ने गालियां देकर कहा कि तुम सतर्क रहना मैं पहलवान हूं। मैने पूछा कि ऐसा क्यों कह रहे हो तो जावेद ने जान से मारने की धमकी दे डाली।