इंदौर। मामला थाना एमजी रोड पर एक बुजुर्ग महिला पूर्व डी एस पी की पत्नी द्वारा पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी पर मकान पर कब्जा करने के आरोप लगाये हैं । पीड़ित महिला की बेटी ने बताया कि मेरे पिता पूर्व में एमजी रोड थाना में डीएसपी के पद पर रहकर रिटायर हुए हैं, और उनका देहांत होने के बाद मेरी मां पुश्तैनी मकान एमजी रोड थाना जेल रोड पर रहती है इस पर पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी और उनके परिवारों द्वारा मकान पर जबरन कब्जा कर लिया गया हैं और घर पर ताला लगा कर मेरी बुजुर्ग मां को घर से बाहर निकाल दिया गया बुजुर्ग माँ की बेटी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी द्वारा जबरन ही मकान पर कब्जा जमा बेटा है और जब भी मेरी मां मकान पर जाती है तो पार्षद और उनके गुंडों द्वारा डराया धमकाया जाता है जिसकी शिकायत शुक्रवार को बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी द्वारा इंदौर के एमजी रोड थाने पर की गई अब देखना यह होगा की बुजुर्ग महिला के पति ने तो पुलिस में रहते हुए लोगों को न्याय दिलवाया है,तो क्या आज उन्हीं की धर्मपत्नी को पुलिस प्रशासन न्याय दिलवा पाएगा या बुजुर्ग महिला को यूं ही पुलिस प्रशासन के चक्कर काटने को मजबूर रहना पड़ेगा और अपना मकान होते दूसरों के मकान में रहने को मजबूर होना पड़ेगा पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद करती बुजुर्ग महिला न्याय के इंतजार में है।
इंदौर
पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी पर पूर्व डी एस पी की विधवा पत्नी ने लगाये आरोप, पुश्तैनी मकान पर कब्जा करने का अंसारी पर लगाए गंभीर आरोप
- 04 Sep 2021