हरदा। स्थानीय नवीनतम भाजपा कार्यालय मे पार्टी के वरिष्ठ सेवी स्व. नंदकुमार सिंह चौहान का अपमान किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए करनी सेना जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि करनी सेना ने कार्यालय के भूमि भूजन के शिलान्यास की शिला को नाली में से बरामद किया है।जिसे राजपूत समाज के युवा एवं करणी सैनिकों ने उठकर शुद्ध पानी से साफ कर व्यवस्थित रखा। राजपूत समाज ने गहरा रोष जाहिर करते हुए कहा कि परिवारवाद पर तंज कसने बाली बीजेपी आज हरदा में स्वयं एक परिवार द्वारा ही संचालित की जा रही है। हरदा बीजेपी कार्यालय का नाम भी अब कमल कुंज रखा गया है जो किसी व्यक्ति विशेष के प्रभाव का प्रतीक है।
स्व नंदू भैया बीजेपी से आठ बार सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवंपूर्ण राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे कई वरिष्ठ पदों पर रहकर पार्टी एवम् जनता की सेवा की है। उनका अपमान राजपूत समाज का अपमान माना जाएगा। राजपूत परिषद तहसील अध्यक्ष वीरसिंह राठौड़ ने कहा कि हरदा कार्यालय का नाम बदलकर स्व नंदू भैया के नाम से रखा जाए, एवं पार्टी उनके अपमान का जबाब दे अन्यथा पूरे प्रदेश में राजपूत समाज इस अपमान के लिए बीजेपी का बहिष्कार एवम् विरोध करेंगे जिसका आगामी विधानसभा में नतीजे देखने को मिल जाएंगे ।
हरदा
पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नाम के शिलालेख नाली से बरामद, समाज ने रोष जाहिर करते हुए किया शुद्धिकरण
- 23 Sep 2023