Highlights

इंदौर

पूर्व मंगेतर ने धमकाया, ढाई लाख दो नहीं तो फोटो वायरल कर दूंगा

  • 21 Jan 2022

इंदौर। युवती को ब्लैकमेल करने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व मंगेतर ने ही युवती को ब्लैकमेल कर ढाई लाख रुपए मांगे थे। युवती महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा की शरण में पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक युवती की शादी आरोपी के साथ पक्की हो गई थी। किसी बात को लेकर ये रिश्ता खटाई में पड़ गया। पलासिया में रहने वाली पीडि़ता ने बताया कि संजय शर्मा मरीमाता इलाके में रहता है वैसे वह मूलरुप से शिवपुरी का रहने वाला है। कुछ अरसा पहले संजय से उसकी शादी पक्की हो गई थी। उसके बाद युवती के परिजनों ने दोनों के नाम से व्यापार भी शुरू करवाया। दोनों को पार्टनर बनाकर शुरू किए इस व्यापार में कुछ दिनों बाद आरोपी का व्यवहार ही बदल गया। युवती ने ये बात अपने परिजनों तक पहुंचाई और रिश्ता टूट गया। इसके कुछ दिनों बाद युवती के पास एक अन्य नंबर से उसके पूर्व मंगेतर ने फोन कर धमकी दी कि तुन्हारे कुछ पुराने फोटो मेरे पास हैं यदि तुमने ढाई लाख रुपए नहीं दिए तो उन फोटोज को मैं सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। युवती की शिकायत बाद संजय शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुुरु कर दी गई है।