इंदौर। पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे के साथ मारपीट करने वाले दो बदमाशों को जेल भेज दिया गया। घटना 21 अप्रैल को प्रेस्टीज कॉलेज के नजदीक की है। यहां गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। यहां शोभित सोनी तथा उसके दो अन्य साथी वैभव यादव व राघव पिता संजय मोहन वाणी ने यशवर्धन सिंह से विवाद किया। यशवर्धन को क्रिकेट के बैट से पीटा और गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी शोभित सोनी और राघव को गिरफ्तार कर एसीपी कोर्ट में पेश किया गया। यहां जमानत खारिज होने से जिला जेल भेज दिया गया। तीसरा आरोपी वैभव यादव घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इंदौर
पूर्व मंत्री के बेटे के साथ मारपीट करने वाले दो बदमाशों को जेल
- 24 Apr 2023