Highlights

इंदौर

पूर्व मंत्री वर्मा ने लिखा केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र, कहा- आप सरकार के सबसे सफल मंत्री, पर हमारे क्षेत्र में आपके अधिकारी कर रहे भ्रष्टाचार

  • 17 Jul 2021

इंदौर। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मंत्री केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने देवास जिले में फोरलेन चौड़ीकरण निर्माण के लिए अधिग्रहण किए गए मकान, जमीन के अवॉर्ड में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार की जानकारी दी है। वर्मा ने गडकरी की तारीफ करते हुए लिखा है कि आप भारत सरकार के सफलत मंत्रियों में से एक हैं, आप पारदर्शिता के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। मुझे उम्मीद है कि सबसे सफल मंत्री के नाते आपके विभाग की छवि को धूमिल करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कर ग्रामीणों को न्याय दिलाएंगे।
एमपी के देवास में नेशनल हाइवे 7 के फोरलेन चौड़ीकरण में अधिग्रहण किए गए मकान और जमीन के अवॉर्ड में अधिकारियों द्वारा भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आप (नितिन गडकरी) पारदर्शिता के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। आपने पहले भी मेरे एमपी के मंत्री रहते हुए निवेदन पर देवास जिले के लिए करोड़ों रुपए की सौगात जिसमें सिक्स लेन, फोरलेन सड़क एवं ओवर ब्रिज दी है। वर्तमान में आपके रहते आपके मंत्रालय के द्वारा जारी की गई अवार्ड राशि को लेकर स्थानीय अधिकारियों द्वारा भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की शिकायत देवास जिले के ग्राम गुराडिय़ा, दुलवा, रामनगर तहसील खातेगांव एवं ग्राम मनासा तह कन्नौद के लोगों द्वारा आपके नाम पत्र (ज्ञापन) मुझे सौंपा है। इस संबंध में ग्रामीण पिछले कई दिनों से आंदोलन भी चला रहे हैं।