Highlights

इंदौर

पूर्व विधायक ने छोड़ी कांग्रेस

  • 03 Nov 2023

अंतर सिंह दरबार टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे चुनाव
इंदौर। महू में कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार का कांग्रेस से प्राथमिक सदस्यता के तौर पर इस्तीफा दे दिया है। महू के पूर्व विधायक नेता रहे अंतर सिंह दरबार निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार को उन्होंने प्राथमिक तौर पर इस्तीफा कांग्रेस पार्टी को दे दिया है।
दोपहर 1 बजे दरबार पत्रकारों से भी उनके कार्यालय पर चर्चा करेंगे। इधर, कुछ दिनों से तहसील में चर्चा थी की दरबार 2 तारीख को अपना नामांकन वापस उठा लेंगे, लेकिन दरबार में अपना नामांकन फॉर्म नहीं उठाया और अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महू विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। दरबार का साफ तौर पर कहना है कि चुनाव वह नहीं लड़ रहे, बल्कि महू विधानसभा की जनता लड़ रही है।