Highlights

इंदौर

पूर्व सीएम शिवराज ने लगाया जनता दरबार

  • 29 Dec 2023

महिला बोली-बुधनी में रेत माफिया मचा रहे आतंक, लाड़ली बहना की राशि नहीं मिलती
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा देने के बाद पहली बार गुरुवार को जनता दरबार लगाया। शिवराज के नए आवास पर आयोजित इस दरबार में एक महिला बुधनी में रेत माफिया और एसडीएम के दुर्व्यवहार की शिकायत लेकर पहुंची। एक अन्य महिला ने लाड़ली बहना की राशि नहीं मिलने की भी शिकायत की।
शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले बुधवार को ही नए आवास बी-8, 74 बंगले पर शिफ्ट हुए हैं। उन्होंने कहा था कि वे रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंगले पर आम लोगों से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को पहले दिन जनता दरबार में 300 से ज्यादा लोग पहुंचे। इनमें बीजेपी कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे शामिल थे।
खेत के बीच से डंपर निकाल रहे माफिया
जनता दरबार में शिवराज के पैतृक ग्राम जैत से महज दो किलोमीटर दूर नारायणपुर से महिला किसान रामेती बाई भी पहुंची। रामेती ने बताया, ह्यगांव में रेत माफिया की मनमानी चल रही है। वे हमारी जमीनों से डंपर निकालते हैं। खेत तो खराब हो ही रहा है, धूल के कारण आसपास की फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है।ह्ण
रामेती बाई ने कहा कि घाट पर जाने के लिए अलग रास्ता है, लेकिन रेत माफिया 10 किलोमीटर का फेर बचाने के लिए खेतों को खराब कर रहे हैं।
अभिलेष पटेल ने कहा, ह्यप्रशासनिक अधिकारी रेत माफिया की मदद करते हैं। वे किसानों को धमकी देते हैं कि अगर काम में बाधा डाली तो अच्छा नहीं होगा। रामेती के अलावा 7 से 8 किसान और हैं, जिनके खेतों में से रेत माफिया डंपर निकालते हैं।
शिकायत करने पर एसडीएम ने किया दुर्व्यवहार
रामेती बाई ने बताया, ह्यइसकी शिकायत बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल से भी की। उन्होंने सोमवार को खेत पर आकर देखने की बात कही, लेकिन वे नहीं पहुंचे। अगले दिन जब हम दोबारा गए तो एसडीएम ने दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा- मैं रेत वगैरह के काम में नहीं जाऊंंगा।ह्ण किसानों ने पुलिस द्वारा परेशान करने की भी बात कही। एसडीएम के दुर्व्यवहार का वीडियो भी पूर्व सीएम को दिखाया।
स्कूली बच्चों को बताए सफलता पाने के सूत्र
जनता दरबार में शिवराज ने स्कूली बच्चों से मुलाकात कर आशीर्वाद भी दिया। पूर्व सीएम ने बच्चों को सफलता पाने के सूत्र बताए। कहा- आप सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी। जो मेहनत करता है, वह लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेता है। जिंदगी में सफलता के लिए सबसे पहली जरूरी चीज है कि हम टारगेट तय करें और मेहनत करके उसे पाएं।
लाड़ली बहना की राशि नहीं मिलने की शिकायत
भोपाल में बीजेपी कार्यालय के पास रहने वाली पद्मा बाई ने शिवराज से कहा, ह्यफॉर्म भरने के बाद भी लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं मिली। अधिकारियों ने आधार कार्ड में गड़बड़ी कर मेरी उम्र को 60 वर्ष कर दिया।जब इस बारे में बताया तो किसी ने संज्ञान नहीं लिया।ह्ण इस पर शिवराज ने कहा कि अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा।