पूर्व सुपरमॉडल लिंडा इवांजेलिस्टा ने 5 साल पहले कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर जेल्टिक एस्थेटिक्स के खिलाफ मुकदमा दायर कर $50 मिलियन (3.69 अरब) का हर्जाना मांगा है। उन्होंने मुकदमे में कहा सर्जरी से उनका चेहरा बिगड़ गया था और वह पहचान में नहीं आ रही थीं। बकौल लिंडा, कंपनी ने संभावित दुष्प्रभावों के बारे में उन्हें नहीं बताया था।
मनोरंजन
पूर्व सुपरमॉडल ने सर्जरी के बाद पहचान में न आने के कारण मांगा 3.69 अरब का हर्जाना
- 27 Sep 2021