Highlights

झारखण्ड

पारा शिक्षक संघ अध्यक्ष की हत्या में मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी गिरफ्तार

  • 25 Dec 2024

सरायकेला. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष को गोली मारने की घटना में शामिल कथित मास्टरमाइंड समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह जानकारी मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी है. अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
दरअसल, पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू सरदार की 13 और 14 दिसंबर की रात बरडीह गांव में आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जिले के गमरिया थाना क्षेत्र के पांच लोगों को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 7.65 एमएम के चार कारतूस, एक देसी कट्टा, दो बाइक और एक स्कूटर जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि घटना के कथित मास्टरमाइंड बीरबल सरदार और दो अन्य आरोपियों को सोमवार को नीमडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि सभी आरोपी सोनू सरदार से रंजिश रखते थे, क्योंकि वह उनके अवैध कार्यों का विरोध करता था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
साभार आजतक