Highlights

इंदौर

पार्श्वनाथ घी के पैक टिन पर, दूसरा लेवल लगाकर बेचा जा रहा था घी

  • 28 Oct 2021

इंदौर। औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मेसर्स श्री शिव दूध डेयरी एन्ड स्वीट्स 7 भंवरकुआ चौराहा इंदौर के निरीक्षण पर पार्श्वनाथ घी 15 kg टिन पर अपना ब्रांड श्री शिव देशी घी के लेबल लगाकर पैकिंग पायी गई। एवं इसके अलावा खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध, मिल्ककेक,मावा,पनीर,कृष्णा डेलिशियस स्वीट्स,दही,आसाम चाय,पार्श्वनाथ घी,पालीवाल घी,श्री शिव देशी घी, घी लुस के कुल 15 नमूने जांच हेतू लिये गए, एव मोके पर विक्रय पेकिंग हेतु एकत्र घी मात्रा 2400kg और चाय 20 kg  जिसकी अनुमानित कीमत  कुल 9 लाख  रुपये है कि जब्ती की गई। फर्म के मालिक श्री राहुल पिता प्रेमनारायण जिराती के विरुद्ध भंवरकुआ थाने पर  FIR दर्ज की गई।दिवाली पर खाध विभाग द्वारा निरिक्षण किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत नकली खाध पदार्थ बेचने वालो पर कठोर कार्यवाही की जा रही है।