Highlights

इंदौर

पूरे शहर में कोरोना गाईडलाईन का हो रहा उल्लंघन, तो क्या शिक्षण संस्थानों में होगा पालन

  • 30 Aug 2021

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कहा-पचास फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे स्कूल 
इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1 सितंबर से कक्षा छटवी से बारहवी तक की कक्षाएं अब पचास फीसदी क्षमता के साथ लग सकेंगी, जिसमें सभी निजी और सरकारी स्कूलों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा । इसके साथ ही कक्षा पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के बारें में सितंबर  माह के पहले सप्ताह में निर्णय लिया जायेगा,सीएम हाउस में हुई इस बैठक में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार और वरिष्ठ अधिकारीयों की उपस्तिथि में यह निर्णय लिया गया है।
प्रदेश में अभी कोरोना का असर खतम नही हो रहा और जिस तरह से पूरे शहर में  कोविड-19 की गाईड लाईन का माखौल उडाया जा रहा है,उससे लगता है की तीसरी लहर का असर जल्द ही दिखेगा यही हाल केवल एक शहर में ही नही पूरे प्रदेश में है।ज्ञात हो की तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा पड़ेगा,ऐसी स्थिति में  स्कूलों का खोला जाना कितना उचित है  जबकी पूरे प्रदेश में अभी सौ फीसदी वेक्सीन का कार्य नही हुआ है क्या अभिभावक अपनी सहमति दे सकेंगे ।
प्रदेश में पंद्रह जून से अकादमिक सत्र 2021 आरम्भ हो चुका है,पिछ्ले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऑनलाइन  कक्षाओं के माध्यम से ही पढ़ाई करवाई गई है।जिला आपदा प्रबंधन समूह के अधिकारीयों द्वारा शहर के  कोरोना केसो की समीक्षा की जायेगी।