Highlights

इंदौर

पूरे शहर में खाद्य माफियाओ पर की जा रही कार्यवाही,पहले क्या कुर्सी तोड़ रहे थे ये अधिकारी या इन्तजार था कलेक्टर के निर्देश का

  • 28 Sep 2021

हमारे समाचार पत्र मे पहले भी खाद्य विभाग के अधिकारीयो की लापरवाहीयो से जन् स्वास्थ्य के साथ  खिलवाड़ की खबर दी गयी थी।  कलेक्टर के निर्देश के बाद सालों से जमे अधिकारी अब जाग चुके है,और लगातार छापामार कार्यवाही कर रहे हैं ।
इन्दौर,कलेक्टर के आदेश के बाद खाध विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे शहर में  लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है।जबकि ये मिलावटी सामान बरसों से बेचा जा रहा है पर अब तक खाध विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही गया।
क्योंकि सालों से विभाग मे जमे ये अधिकारी कभी निरिक्षण करने जाते ही नही थे,जहाँ कुर्सी तोड़ने से ही काम हो रहा हो वहा जाने की क्या जरुरत।इसी तर्ज पर काम करने वाले ये अधिकारी शहर की जनता के।स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे।अचानक कलेक्टर के निर्देश के बाद बेचारे कुम्भकरणी अधिकारी जाग गए।और अब लगातार  छापे पर छापे मारे जा रहे है।विचारणीय है कि क्या पहले इन तक मिलावटखोरों की सूचनाएँ नही आती थी,या इनको कभी खुद निरिक्षण के लिये नही जाना चाहिये था।जो अब हो रहा है वो पहले नही होना चाहिये था।अब ये तो वही मंत्री और अधिकारी बता सकते है जिनके बल पर ये अधिकारी कुम्भकर्णि नींद में सोये पड़े रहते हैं।जिनको शहर की जनता की फिक्र नही है,खिलवाड़ करते है जन स्वास्थ्य से और मुफ्त की तन्ख्वाह लेकर राज करते हैं।