इंदौर। सदर बाजार इलाके में एक पार्षद के घर पर बदमाशो चोरी की वारदात को अजांम दिया। इस दौरान पार्षद के परिवार की नींद खुल गई। उन्होंने एक चोर को मौके से पकड़ा। जिसकी लोगो ने पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वही दूसरे की तलाश की जा रही है।
सदर बाजार इलाके में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के घर में रविवार रात चोर घुस गए। इस दौरान अंदर सो रहे लोगो की नींद खुली। तभी सोनू यादव नाम का बदमाश खिडक़ी से कूदकर भाग गया। वही दूसरा साथी अंदर ही पकड़ा गया। उसे परिवार के लोग पकडक़र बाहर लाए। सूचना के बाद यहां अन्य लोग पहुंचे। लोगो ने चोर की पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि पार्षद के यहां घुसने के दौरान एक बदमाश ने कांच तोडऩे की कोशिश की। कांच की टूटने की आवाज पर कादरी के परिवार के सदस्य की नींद खुली। चोरो ने घर में काफी सामान अस्त व्यस्त कर दिया था। सदर बाजार पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर
पार्षद के घर में घुसा चोर एक पकड़ाया,दूसरे की तलाश
- 31 Jul 2023