Highlights

इंदौर

प्रिंसिपल के खिलाफ पत्नी ने की दहेज यातना की शिकायत

  • 19 Oct 2024

इंदौर। लसूडिया पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल के खिलाफ दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया है।  प्रिंसिपल के पिता और बहने भी मामले में आरोपी बनी है। सभी पर यातना देने का आरोप है। लसूडिया पुलिस थाने में राखी श्रीवास्तव निवासी डीबी प्राईड तलावली चांदा की शिकायत पर उनके पति डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव ,ससुर राधेश्याम श्रीवास्तव, ननद कल्पना पति राधेश्याम श्रीवास्तव और मीनाक्षी श्रीवास्तव के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया गया है। डॉ प्रशांत के बारे में उनकी पत्नी ने बताया कि वह अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल हैं।  इंदौर में ही पदस्थ है। उनकी शादी को 10 साल हो गए हैं। दो बच्चे भी हैं, शादी के बाद से ही लगातार पति और ससुराल वाले दहेज के लिए यातनाएं दे रहे थे । उन्हें आत्महत्या के लिए भी कई बार उकसाया । महिला ने आरोप लगाया की ननद उनके घर आती और पति को लगातार उकसाती रहती थी। परेशान होकर साल भर से वह अलग रह रही है।