महिला को बंधक बनाकर ले भागे जेवरात व नकदी
इंदौर। एक महिला के घर में पार्सल के बहाने से घर में घुसे बदमाशों ने महिला को बंधक बना लिया और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए यहां से नकदी व जेवरात लेकर भाग निकले।
वारदात लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की है। मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद भी लूट का केस ना दर्ज करते हुए चोरी की धारा में रिपोर्ट लिखी। पुलिस के अनुसार वारदात सिंगापुर ग्रीन व्यू प्रिमीयम कालोनी में रहने वाले किंशू पिता शंकरलाल विश्वकर्मा के घर हुई। किंशु ने बताया कि वह लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करते है। 3 जनवरी को किस काम से एसबीआई बैंक गए थे। इस दौरान घर पत्नी और 9 महा का बच्चा दोनों ही थे। करीब तीन बजे दो बदमाश घर आए। पत्नी को बोले की पार्सल है। इस दौरान एक बदमाश जबरजस्ती घर में घुसा और महिला की कनपटी पर बंदूक अड़ाकर बोला, अवाज की तो मार डालेंगे। कुछ देर में बाहर खड़ा बदमाश भी अंदर आया और फिर दरवाजा बंदकर दिया। एक बदमाश महिला को बंदूक अड़ाया हुआ था वहीं दूसरा घर से सामान बटोरने लगा। लेकिन उसे अलमारी की चाबी नहीं मिली। इस बदमाश की नजर कमरे में सो रहे बच्चे पड़ी और उसपर बंदूक तानते हुए पूछा चाबी कहां है , बताओं वरना गोली मार देंगे। महिला ने डर के कारण चाबी बता दी। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी में रखे जेवरात सहित नगदी 10 हजार रुपए बटोरे और बाद में जाते-जाते महिला और बच्चें को बाथरुम में बंदकर भाग निकले। चूकी दरवाजा प्लास्टिक था तो कुछ देर बाद महिला उसे तोड़कर बाहर निकली और पति सहित पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
पार्सल के बहाने से घर में घुसकर वारदात
- 07 Jan 2022