Highlights

मनोरंजन

प्रकाश झा की इस वेब सीरीज से नाना पाटेकर करेंगे ओटीटी डेब्यू !

  • 09 Nov 2022

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के लगाए मीटू के आरोपों की वजह से बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार नाना पाटेकर  को काफी नुकसान झेलना पड़ा था और न सिर्फ कई फिल्में उनके हाथ से निकली थीं, बल्कि करीब दो साल वो ऑनस्क्रीन नहीं दिखे। हाल ही में उनकी फिल्म 'तड़का: लव इस कुकिंग' का टीजर रिलीज हुआ, जिस में वो तापसी पन्नू,अली फजल और श्रिया सरन के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं अब नाना पाटेकर अपने ओटीटी डेब्यू के लिए भी तैयार हैं और कहा जा रहा है कि जल्दी ही वो प्रकाश झा की एक वेब सीरीज में नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाना पाटेकर जल्दी ही प्रकाश झा के साथ ओटीटी डेब्यू कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि नाना, प्रकाश झा की वेब सीरीज लाल बत्ती में नजर आएंगे। इस सीरीज में नाना के साथ एक्ट्रेस मेघना मलिक नजर आएंगी, जो मिर्जापुर और बंदिश बैंडिट्स जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। लाल बत्ती में मेघना, नाना की पत्नी का किरदार निभा सकती हैं। याद दिला दें कि इससे पहले प्रकाश झा और नाना पाटेकर फिल्म राजनीति में साथ काम कर चुके हैं।
बता दें कि 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्सुअली हैरैसमेंट का आरोप लगाया था। तनुश्री का आरोप था कि 2008 में रिलीज हुई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर नाना ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था। इन आरोपों से नाना के करियर पर बुरा असर पड़ा था और उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था, जिस में हाउसफुल 4 भी शामिल है। वहीं नाना ने हमेशा ही इन आरोपों को खारिज करते हुए गलत बताया। गौरतलब है कि 2019 में पुलिस ने भी उन्हें क्लीनचिट दे दी थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान