Highlights

देश / विदेश

प्रगति मैदान टनल में दिनदहाड़े बंदूक के दम पर लूट के मामले में पांच गिरफ्तार

  • 27 Jun 2023

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में कैब रोककर बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इंडिया गेट व रिंग रोड को जोडऩे वाली प्रगति मैदान टर्नल में हथियारबंद बदमाशों ने बहते ट्रैफिक के बीच बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने जिस तरह वारदात को अंजाम दिया उससे लग नहीं रहा था कि उनके अंदर कोई डर है। बदमाशों ने ओवरटेक कर कैब रूकवाई और कैश से भरा बैग लूटकर ले गए। बदमाशों ने कुछ ही सेकंड में इस वारदात को अंजाम दिया था। 
लूट की वारदात की सामने आई सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बेखौफ बाइक सवार बदमाश लूट को अंजाम द रहे हैं। जरात के मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार का चांदनी चौक में सोने चांदी के आभूषण का कारोबार है। वह शनिवार दोपहर को अपने दोस्त जितेंद्र पटेल के साथ कैब से गुरुग्राम स्थित एक फर्म को दो लाख रुपये देने के लिए जा रहे थे। कारोबारी शनिवार शाम तीन से चार बजे के करीब रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल होते हुए इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल रोककर पैसों से भरा बैग छीन लिया।
गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार लाल किले से कैब बुक कर रिंग रोड से निकले। प्रगति मैदान से टनल में प्रवेश किया और उन्हें इंडिया गेट की तरफ निकलना था। टनल के अंदर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर हथियारों के बल पर उनकी कैब रुकवा ली। इसके बाद पिस्टल दिखा कर कार का शीशा व फिर गेट खुलवाया। इसके बदमाश कैश लूटकर फरार हो गए। वारदात के समय कैब के पास से कई कारें गुजरी थीं।
साभार अमर उजाला