Highlights

खेल

प्रतिद्वंद्वी द्वारा बांह पर काटने पर बोले रवि- यह तो छोटी बात है...

  • 10 Aug 2021

टोक्यो ओलंपिक्स में सेमीफाइनल मैच के दौरान कजाकिस्तानी रेसलर नूरइस्लाम सनायेव द्वारा बांह पर काटने के बारे में रजत पदक विजेता रवि दहिया ने कहा, "यह बहुत छोटी सी बात है। मैंने इसकी यादें मैट पर छोड़ दी हैं।" उन्होंने कहा, "मेरे मन में उनके लिए कोई कठोर भावना नहीं है।" दहिया ने खुलासा किया कि सनायेव उनके दोस्त हैं।